Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स का बड़ा ऐलान, चैंपियन बनाने वाले स्टार को किया रिलीज

जयपुर पिंक पैंथर्स का बड़ा ऐलान, चैंपियन बनाने वाले स्टार को किया रिलीज
X

Jaipur Pink Panthers released Coach: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के समापन के बाद भी एक्शन जारी है, और टीमें लगातार अपने फैसलों से फैंस को चौंका रही हैं। हाल ही में, दो टीमों ने अपने कोच को रिलीज़ करने का ऐलान किया था, और अब जयपुर पिंक पैंथर्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। दो बार की पूर्व चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL 12 से पहले अपने हेड कोच को रिलीज़ कर दिया है।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक अहम घोषणा की, जिसमें टीम ने हेड कोच संजीव बालियान को बाहर करने का फैसला लिया। पिंक पैंथर्स ने कोच बालियान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा, "आपके बिना यह सफर अधूरा होता। दिल से धन्यवाद कोच।"संजीव बालियान के नेतृत्व में, जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के पिछले तीन सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। सीजन 9 में टीम ने दूसरी बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की, सीजन 10 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और सीजन 11 में भी एलिमिनेटर तक पहुंचे।

11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन

Pro Kabaddi League के पहले और 9वें सीजन की चैंपियन टीम, जयपुर पिंक पैंथर्स, ने 11वें सीजन में अर्जुन देशवाल की कप्तानी में प्लेऑफ तक का सफर तय किया। हालांकि, एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी योद्धाज से करारी हार के बाद वे तीसरी बार चैंपियन बनने से चूक गए। इस सीजन के बाद, कोच संजीव बालियान का भी टीम से सफर समाप्त हो गया।

2024 के सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के सबसे बेस्ट रेडर अर्जुन देशवाल रहे, जिन्होंने 227 रेड पॉइंट्स बनाए। वहीं, सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स लेफ्ट कॉर्नर अंकुश राठी (68 पॉइंट्स) ने हासिल किए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संजीव बालियान के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला कोच कौन होगा और बालियान किस नई टीम से जुड़ते हैं।

Tags

Next Story