IND VS BAN: रवींद्र जडेजा का ऐतिहासिक कारनामा, सचिन और धोनी के एलीट क्लब में हुए शामिल

रवींद्र जडेजा का ऐतिहासिक कारनामा, सचिन और धोनी के एलीट क्लब में हुए शामिल
X

Ravindra Jadeja Achieves Big Milestone: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज (20 फरवरी 2025) दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में उतरते ही टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से 200 मैच खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए हैं।

इतिहास रचने से नहीं रुके जडेजा

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला गया था। हालांकि इस मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने रवींद्र जडेजा को आराम देने का फैसला किया। अगर जडेजा उस मैच में खेलते तो वह वहीं पर यह खास उपलब्धि हासिल कर सकते थे। लेकिन आगामी बड़े मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बाहर रखा गया। बावजूद इसके उन्होंने इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जडेजा ने गेंद और बल्ले से दिखाया दम

अगर बांग्लादेश के खिलाफ जारी मुकाबले को छोड़ दें तो रवींद्र जडेजा अब तक टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट, 199 वनडे और 74 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

टेस्ट क्रिकेट: 150 पारियों में 24.14 की औसत से 323 विकेट

वनडे क्रिकेट: 192 पारियों में 35.42 की औसत से 226 विकेट

टी20 क्रिकेट: 71 पारियों में 29.85 की औसत से 54 विकेट

बल्लेबाजी में जडेजा का योगदान

टेस्ट क्रिकेट: 118 पारियों में 34.74 की औसत से 3370 रन

वनडे क्रिकेट: 134 पारियों में 32.69 की औसत से 2779 रन

टी20 क्रिकेट: 41 पारियों में 21.46 की औसत से 515 रन

भारत के लिए 200 वनडे खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक 200 या उससे अधिक वनडे मैच खेलने वाले कई महान खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी अपने-अपने दौर में टीम इंडिया के अहम स्तंभ रहे हैं।

इनमें शामिल नाम हैं:

सचिन तेंदुलकर

एमएस धोनी

राहुल द्रविड़

मोहम्मद अजहरुद्दीन

सौरव गांगुली

युवराज सिंह

विराट कोहली

अनिल कुंबले

रोहित शर्मा

वीरेंद्र सहवाग

हरभजन सिंह

जवागल श्रीनाथ

सुरेश रैना

कपिल देव

रवींद्र जडेजा

Tags

Next Story