Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का विस्फोटक अंदाज, जबरदस्त फॉर्म में वापसी, इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा
![Rohit Sharmas explosive style Rohit Sharmas explosive style](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/09/1470824-history-of-boxing-day-test-60.webp)
Rohit Sharma's explosive style
Rohit Sharma: लगातार असफलता और लंबे इंतजार से सब्र की परीक्षा जरूर होती है, लेकिन जब मेहनत रंग लाती है, तो खुशी भी उतनी ही बड़ी होती है। यही हाल इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके फैंस का है। पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने आखिरकार अपने पुराने अंदाज में वापसी कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंबे समय बाद एक धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया, जिससे उनके फैंस को बड़ी राहत मिली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई महीनों से अपनी बैटिंग फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे। उनके बल्ले से बड़े रन नहीं निकल रहे थे, जिससे उनका प्रदर्शन लगातार दबाव में था। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित उसके बाद से लय में नहीं दिखे। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके, यहां तक कि रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा। हालात तब और मुश्किल हो गए जब नागपुर वनडे में वे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
🚨 Most ODI Hundreds in Men's Cricket 🚨
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A legendary list with three #TeamIndia batters in the 🔝 three!
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/069XQO7y2J
रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज, महज 30 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
कटक वनडे में रोहित शर्मा ने अपनी खोई हुई लय जबरदस्त अंदाज में वापस पा ली। इंग्लैंड के खिलाफ 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने शुरुआत से ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी, खासकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर उन्होंने खुलकर प्रहार किया। खेल के दौरान फ्लड लाइट्स बंद होने के कारण 35 मिनट तक मुकाबला रुका, लेकिन इसका रोहित की लय पर कोई असर नहीं पड़ा। खेल दोबारा शुरू होते ही उन्होंने उसी अंदाज में बैटिंग जारी रखी और महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक इंग्लैंड के खिलाफ कटक में जड़ा, जिसे उन्होंने 76 गेंदों में पूरा किया। उनका अब तक का सबसे तेज वनडे शतक 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में आया था, जहां उन्होंने 63 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। रोहित का तीसरा सबसे तेज शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही रहा, जब उन्होंने 2018 में 82 गेंदों में शतक पूरा किया था। कटक में इस शानदार पारी के साथ ही रोहित ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक भी दर्ज कर लिया।