SA vs India: बारिश के चलते पहला T-20 मैच रद्द, दूसरा मैच मंगलवार को

SA vs India: बारिश के चलते पहला T-20 मैच रद्द, दूसरा मैच मंगलवार को
X

डरबन (Durban)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज (3 T-20 match series) का पहला मुकाबला आज (10 दिसंबर) डरबन में खेला जाना था। हालांकि, बारिश के चलते यह मुकाबला नहीं खेला जा सका। डरबन में लगातार हो रही बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका।

सीरीज का दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय 12 दिसंबर को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में और तीसरा आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 24 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 13 मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने इनमें से 10 मैचों में बाजी मारी है। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने यहां 7 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका केवल 2 मैच ही जीत पाया है।

Next Story