SA VS PAK: मुंबई इंडियंस के नए धुरंधर ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर, दोहरे शतक से रचा इतिहास
Ryan Rickelton
Ryan Rickelton Scored double century vs Pakistan in Cape Town test : केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 600 के करीब रन बनाकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। इस शानदार प्रदर्शन का सबसे बड़ा श्रेय रेयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) को जाता है, जिन्होंने धमाकेदार दोहरा शतक लगाकर टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने केपटाउन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सफल साबित हुआ। टीम के तीन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक बनाए। रेयान रिकेल्टन ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा और काइले वेरेना ने भी शतकीय पारियां खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
17 साल बाद Ryan Rickelton ने रचा इतिहास, दमदार पारी से तोड़ा लंबा इंतजार
रेयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton ) ने 343 गेंदों में 29 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 259 रन की यादगार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रिकेल्टन 2008 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केवल 266 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो पिछले 17 साल में सबसे तेज है। इससे पहले ग्रीम स्मिथ ने 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ 238 गेंदों में यह कारनामा किया था। दक्षिण अफ्रीका में यह अब तक का 19वां दोहरा शतक है और साल 2025 की पहली डबल सेंचुरी भी।
रेयान रिकेल्टन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और कई प्रमुख टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले, रिकेल्टन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। अब वह आईपीएल में भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए नजर आएंगे।