IML 2025: फिर साथ नजर आएंगे सचिन और युवराज, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE मुकाबला...

फिर साथ नजर आएंगे सचिन और युवराज
X

फिर साथ नजर आएंगे सचिन और युवराज

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का आगाज 22 फरवरी से होने जा रहा है। लीग का पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक खास मौका होगा जब वे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना और पठान ब्रदर्स जैसे दिग्गजों को फिर से मैदान पर खेलते हुए देख पाएंगे। चूंकि यह IML का पहला संस्करण है, इसलिए कई दर्शकों को इसकी लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी नहीं है। अगर आप भी इस रोमांचक मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। लीग के पहले ही मुकाबले में क्रिकेट दिग्गजों की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जहां इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स आमने-सामने होंगे। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।

मैच का समय और स्थान

समय: यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

स्थान: मैच नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां देखें IML 2025 के मैच लाइव?

टीवी पर लाइव टेलीकास्ट: IML 2025 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा।

IML 2025 के लिए इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स का स्क्वॉड

इंडिया मास्टर्स: सुरेश रैना, यूसुफ पठान,युवराज सिंह, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन,शाहबाज नदीम, अंबाती रायडू, पवन नेगी,स्टुअर्ट बिन्नी, सचिन तेंदुलकर (कप्तान),नमन ओझा (विकेटकीपर) ।

श्रीलंका मास्टर्स: जीवन मेंडिस, उपुल थरंगा,लाहिरू थिरिमाने, रोमेश कालूवितरना (विकेटकीपर), इसुरु उदाना, असेला गुणारत्ने, सीकुगे प्रसन्ना, धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, दिलरुवान परेरा,सुरंगा लकमल, चिंताका जयसिंघे, अशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा,कुमार संगकारा (कप्तान) ।

इस दिन होगा फाइनल

22 फरवरी से 16 मार्च तक तीन स्थानों नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में कुल 18 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत नवी मुंबई में होगी, जहां शुरुआती 5 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अगले 6 मुकाबले राजकोट में होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल सहित अंतिम 7 मैच रायपुर में आयोजित किए जाएंगे।

ग्रुप स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी जो 13 और 14 मार्च को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 मार्च को होगा।


Tags

Next Story