SL vs AUS: श्रीलंका ने वनडे में दिखाया दम, टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ODI में हुई फेल...

Sri Lanka vs Australia 2nd ODI
X

Sri Lanka vs Australia 2nd ODI

Sri Lanka vs Australia 2nd ODI: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम को श्रीलंका दौरे पर एक बड़ा झटका लगा है। हाल ही में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे सीरीज में हराकर सूपड़ा साफ कर दिया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 174 रन से जोरदार शिकस्त दी। खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 107 रन पर ढेर हो गई। कुसल मेंडिस ने शानदार शतक लगाया जबकि गेंदबाजी में दुनिथ वेल्लालगे और वानिंदु हसरंगा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कुसल मेंडिस का शतक और असलंका की नाबाद 78 रन की पारी

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए। पथुम निसंका और निशान मदुशंका ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन निसंका सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मदुशंका ने 51 रन की अहम पारी खेली। कुसल मेंडिस ने शानदार शतक जड़ा जिसमें उन्होंने 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। कप्तान असलंका ने नाबाद 78 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा जनिथ ने 32 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया टीम 107 रनों पर हुई ढे़र

श्रीलंका के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की जिसके परिणामस्वरूप पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 24.2 ओवरों में 107 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए जिन्होंने 29 रन बनाए। जोश इंग्लिस 22 रन बनाकर आउट हुए जबकि ओपनर ट्रेविस हेड 18 रन ही बना सके। मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए और आरोन हार्डी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

Tags

Next Story