बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर से बाहर हुए किदांबी श्रीकांत

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर से बाहर हुए किदांबी श्रीकांत

बैंकॉक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के अपने तीसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। हार के साथ ही श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर हो गए। श्रीकांत को शुक्रवार को अपने तीसरे मैच में हांगकांग के एंगस एनए के लॉन्ग के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लॉन्ग ने 65 मिनट तक चले रोमांचक मैच में श्रीकांत को 21-12, 18-21, 19-21 से हराया। इस मैच में श्रीकांत ने अपने पहले दो मैचों की तरह पहले सेट में जीत हासिल की और बाकी के दोनों सेट गंवाकर मैच हार गए।

इससे पहले श्रीकांत को अपने दूसरे मुकाबले में ताइवान के वांग त्ज़ु-वी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वांग ने श्रीकांत को 78 मिनट तक चले मैच में 19-21,21-9,21-19 से हराया था। जबकि बुधवार को टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप-स्टेज मैच में श्रीकांत को डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने हराया था। एंटोसेन ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में श्रीकांत को 15-21, 21-16, 21-18 से मात दी थी।

Tags

Next Story