Syed Mushtaq Ali Trophy: शमी का ऑलराउंड प्रदर्शन, गेंद से लिए विकेट, बल्ले से जड़े 32 रन

Shamis all-round performance
X

Shami's all-round performance

Mohammed shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय शानदार फॉर्म में हैं। अब तक उन्होंने गेंदबाजी में कई कारनामे दिखाए हैं। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है। शमी ने इस टूर्नामेंट के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार खेल दिखाया। उनके बल्ले से बंगाल की ओर से 32 रनों की नाबाद पारी निकली। इस दौरान उन्होंने छक्के और चौके भी लगाए। मोहम्मद शमी की पारी के दम पर बंगाल ने चंडीगढ़ को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया।

इस मैच के दौरान बंगाल की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। वह चंडीगढ़ के खिलाफ पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाने में कामयाब रही। सलामी बल्लेबाज करण लाल ने 33 रन बनाए। जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। वहीं ऋतिक चटर्जी ने 12 गेंद खेलकर 28 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। प्रदीप्त प्रमाणिक ने 30 रन बनाए।

शमी की धमाकेदार बल्लेबाजी

बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। शमी ने 17 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार तरीके से 18 रन बनाए। शमी ने संदीप शर्मा के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया और फिर पांचवीं गेंद पर फिर छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर शमी ने चौका लगाया।

Tags

Next Story