Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका...
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस मौके पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे।
रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में अनुभवी विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह मिली है। युवा सितारे यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है।
भारतीय टीम से इस बार भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के संतुलन के साथ यह टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
भारतीय टीम ने अभी तक 2 बार जीता है खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहली बार 1998 में हुआ था, और अब तक भारतीय टीम ने इसे दो बार जीता है। साल 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था क्योंकि फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। इसके बाद, 2013 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण 2017 में आयोजित हुआ था, जिसमें फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। आठ साल के अंतराल के बाद यह टूर्नामेंट फिर से वापसी करने जा रहा है।
India address the big question surrounding Jasprit Bumrah as they reveal their squad for #ChampionsTrophy 2025 👀
— ICC (@ICC) January 18, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।