Asia cup 2025: पहली बार क्वालीफाई कर 54 लाख की आबादी वाले देश ने रचा इतिहास, इस टूर्नामेंट में भारत को देगा टक्कर...

Oman Cricket Team
X

Oman Cricket Team

Asia cup 2025,Oman Cricket Team: भारत आगामी वर्षों में दो बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। वहीं इससे पहले 2025 में एशिया कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि ओमान ने पहली बार एशिया कप के किसी भी फॉर्मेट के लिए क्वालिफाई करके इतिहास रच दिया है। 54 लाख की आबादी वाले इस छोटे से देश ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टॉप-2 में जगह बनाई थी। अब एशिया कप 2025 में अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार है।

मजबूत टीमों को पीछे छोड़ बनाई अपनी जगह

ओमान ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2025 के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया। ग्रुप बी में उसे यूएई, कुवैत, बहरीन और कंबोडिया के साथ रखा गया था, जहां उसने टॉप-2 में जगह बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में ओमान ने हॉन्गकॉन्ग को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, खिताबी मुकाबले में उसे यूएई के खिलाफ 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह टूर्नामेंट की टॉप-3 टीमों में शामिल रही। यूएई और हॉन्गकॉन्ग के साथ क्वालिफाई करते हुए, ओमान ने पहली बार एशिया कप में अपनी जगह पक्की कर एक नया कीर्तिमान बनाया ।

ग्रुप स्टेज में ओमान दिखाएगा अपना दम

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, हर ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी। इस दौरान ओमान का सामना भारत से हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा।

ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे। यदि भारत और पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करते हैं तो एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं। सुपर-4 में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान इस राउंड में टॉप-2 में रहते हैं तो खिताबी मुकाबले में भी उनकी भिड़ंत हो सकती है।

कहां होगा एशिया कप 2025 का आयोजन?

भले ही एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव के कारण इसे किसी तटस्थ स्थान पर कराने पर सहमति बनी है, हालांकि होस्टिंग राइट्स बीसीसीआई के पास ही रहेंगे।

बता दें भविष्य में भी अगर भारत या पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी मिलती है तो इसका आयोजन किसी तीसरे देश में किया जाएगा। ऐसे में एक बार फिर यूएई या श्रीलंका को संभावित वेन्यू के रूप में चुने जाने की संभावना है।

Tags

Next Story