WPL 2025: अंतिम ओवर तक उलझा रहा मुकाबला, हरलीन देओल की पारी ने गुजरात को दिलाई जीत...

Gujarat Giants vs Delhi Capitals
X

Gujarat Giants vs Delhi Capitals

Gujarat Giants vs Delhi Capitals: विमेंस प्रीमियर लीग के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया। मैच आखिरी पलों तक रोमांचक बना रहा। हरलीन देओल ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं डिएंड्रा डॉटिन ने अंत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कभी दिल्ली का पलड़ा भारी दिखा तो कभी गुजरात का, लेकिन आखिर में गुजरात ने बाजी मार ली।

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट सिर्फ 4 रन पर गिर गया, जब शिखा पांडेय ने दयालन हेमलता को पवेलियन भेजा। इसके बाद हरलीन देओल क्रीज पर आईं और बेथ मूनी के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 77 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि, मिन्नू मनी ने बेथ मूनी (44) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

अंतिम पलों तक उलझा रहा मुकाबला

हरलीन देओल ने कप्तान ऐश गार्डनर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की अहम साझेदारी की। गार्डनर ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल था। उनके आउट होने के बाद डिएंड्रा डॉटिन ने 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 24 रन बनाकर मजबूत नजर आ रही दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, जेस जोनासन ने डॉटिन को आउट कर मुकाबले को फिर से रोमांचक बना दिया। डॉटिन के आउट होते ही फोएबे लिचफील्ड भी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गई, जिससे मैच एक बार फिर फंसता नजर आया।

जब 12 गेंदों में गुजरात जायंट्स को 16 रन चाहिए थे, तो जीत करीब नजर आ रही थी। लेकिन 19वें ओवर की शुरुआती 5 गेंदों में शिखा पांडेय ने सिर्फ 3 रन देकर मैच को फिर रोमांचक बना दिया। अब 7 गेंदों में 13 रन की जरूरत थी। इसी बीच, अंतिम गेंद पर काशवी गौतम ने छक्का मारकर मैच का रुख बदल दिया। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर हरलीन देओल ने चौका लगाकर गुजरात की जीत लगभग तय कर दी। इसके बाद तीसरी गेंद पर काशवी गौतम ने विजयी रन बनाकर मैच खत्म किया।

Tags

Next Story