New Zealand vs Pakistan: 205 रन का टारगेट चकनाचूर! पाकिस्तान का न्यूजीलैंड को करारा जवाब, हसन नवाज का तूफानी शतक....

205 रन का टारगेट चकनाचूर! पाकिस्तान का न्यूजीलैंड को करारा जवाब, हसन नवाज का तूफानी शतक....
X

New Zealand vs Pakistan 3rd T20: न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान ने धमाल मचा दिया। तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने 205 रनों का विशाल लक्ष्य महज 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे हसन नवाज, जिन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 105 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान सलमान आगा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज़ों की तूफानी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने मुकाबला एकतरफा बना दिया और महज 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऐसा था न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

पहले दो टी20 मैच जीत चुकी न्यूजीलैंड की टीम तीसरे मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने में तो सफल रही, लेकिन अपनी गेंदबाज़ी से उसे बचा नहीं सकी। कीवी टीम 19.5 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्क चैपमैन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों में 94 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी ने कमाल कर दिया। ओपनर हसन नवाज ने सिर्फ 44 गेंदों में शतक ठोकते हुए 10 चौके और 7 छक्के जड़े। मोहम्मद हारिस ने भी तेज़ 41 रन बनाए जो उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में बनाए। वहीं कप्तान सलमान अली आगा ने 31 गेंदों में नाबाद 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और पाकिस्तान ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16 ओवर में ही 205 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में फिन एलन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांचवें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा, जब टिम सीफर्ट 9 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, तीसरे नंबर पर उतरे मार्क चैपमैन ने आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी और तेज़ शॉट्स खेले, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का खास साथ नहीं मिला।

मार्क चैपमैन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों में 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 17, जेम्स नीशम ने 3, मिचेल हे ने 9 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन बनाए। ब्रेसवेल की पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। न्यूजीलैंड ने 10वें ओवर में ही 100 रन पार कर लिए थे और ऐसा लग रहा था कि स्कोर 220 के पार जाएगा, लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण टीम 204 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद को दो-दो सफलता मिली।

हसन नवाज ने जड़ा 45 गेंदों में शतक

पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत की। ओपनर मोहम्मद हारिस ने पहले ही ओवर से आक्रामक तेवर दिखाए और 20 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान को पहला झटका छठे ओवर में 74 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद हसन नवाज और कप्तान सलमान आगा ने मिलकर मैच को आसानी से जीत की ओर मोड़ दिया। पाकिस्तान ने 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। सलमान आगा ने 31 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

वहीं हसन नवाज ने 45 गेंदों में नाबाद 105 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए। इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 2-1 पर पहुंच गई है, हालांकि कीवी टीम अभी भी सीरीज में आगे है।

Tags

Next Story