Umar Nazir Mir: 6 फीट 4 इंच लंबे इस तेज़ गेंदबाज़ ने हिटमैन को एक रन के लिए तरसाया, जानिए कौन हैं ये खिलाड़ी

Umar Nazeer
X

Umar Nazeer 

Umar Nazeer Vs Rohit Sharma: उम्र 31 साल, कद 6 फीट 4 इंच और नाम उमर नजीर। शायद आपने इस नाम को पहले ज्यादा नहीं सुना हो, लेकिन रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उन्होंने जो किया, उसके बाद आप इन्हें कभी नहीं भूलेंगे। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को 13 गेंदों की कड़ी चुनौती दी। उमर नजीर ने रोहित को एक रन बनाने का भी मौका नहीं दिया और उनका विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। हालांकि रोहित का खाता तो खुला, लेकिन जब भी वह उमर के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए, उनका बल्ला पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ।

उमर नजीर ने रोहित शर्मा के खिलाफ 13 गेंदों में किया धमाल

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी में उमर नजीर और रोहित शर्मा के बीच 13 गेंदों की रोमांचक टक्कर हुई। इस दौरान उमर नजीर ने अपनी गेंदों पर रोहित को एक भी रन बनाने का मौका नहीं दिया। उनके गेंदबाजी दबाव का नतीजा यह रहा कि रोहित 13वीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस शानदार प्रदर्शन में उमर नजीर ने न केवल रोहित का विकेट लिया, बल्कि उन्हें 13 गेंदों में 0 रन भी दिए।

उमर नजीर का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है?

31 साल के उमर नजीर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले हैं। 1993 में जन्मे इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से हमेशा ध्यान खींचा है। 2018-19 सीजन में उन्होंने 27.84 की औसत से 26 विकेट झटके थे, वहीं 2019-20 सीजन में उनकी गेंदबाजी औसत 23.03 रही और उन्होंने 28 विकेट हासिल किए। 2022-23 सीजन में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने 22.28 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए।

उमर नजीर ने 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था और तब से लेकर मुंबई के खिलाफ हालिया मुकाबले तक, उन्होंने 57 मैचों में 29.12 की औसत से 138 विकेट झटके हैं। इसके अलावा, एक साल बाद उन्होंने लिस्ट ए में भी डेब्यू किया, जहां अब तक 36 मैचों में उनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं।

उमर नजीर के सामने मुंबई टीम हुई बेबस

जम्मू कश्मीर के खिलाफ 19 गेंदों में महज 3 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने भी उमर नजीर के खिलाफ एक भी रन नहीं बनाया। उमर की घातक गेंदबाजी का आलम ये था कि रोहित को आउट करने के बाद उन्होंने अजिंक्य रहाणे और हार्दिक तमोरे जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट भी झटके, जिससे मुंबई की पूरी टीम परेशान हो गई।

Tags

Next Story