क्रिकेट इतिहास में पहली बार: इस खिलाड़ी ने 11 खिलाड़ियों के साथ किया एक जैसा कारनामा, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
![Sri Lanka vs Australia Sri Lanka vs Australia](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/08/1469964-history-of-boxing-day-test-45.webp)
Sri Lanka vs Australia
Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं। कप्तान के रूप में स्मिथ शानदार लय में हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया और शानदार शतक जड़ा। इस पारी के दौरान स्मिथ ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा अनूठा रिकॉर्ड कायम किया जिसे अब तक कोई भी खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका था।
ऐलेक्स कैरी ने भी रचा रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए जिसमें स्टीव स्मिथ और ऐलेक्स कैरी का बड़ा योगदान रहा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से बढ़त हासिल कर ली।
स्टीव स्मिथ का धमाकेदार शतक और ऐतिहासिक साझेदारी
स्टीव स्मिथ ने 254 गेंदों पर 131 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने ऐलेक्स कैरी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 358 गेंदों पर 259 रनों की विशाल साझेदारी निभाई। इस साझेदारी के साथ स्मिथ ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 11 अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ 200+ रनों की साझेदारी करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने माइकल क्लार्क, क्रिस रोजर्स, एडम वोगेस, शॉन मार्श, जो बर्न्स, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा के साथ भी 200+ रन की साझेदारी की थी।
ऐलेक्स कैरी ने भी खेली कप्तानी पारी, तोड़ा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
सिर्फ स्मिथ ही नहीं, बल्कि ऐलेक्स कैरी ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 188 गेंदों पर 156 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने एशिया में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम था जिन्होंने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 144 रन बनाए थे।
स्टीव स्मिथ और ऐलेक्स कैरी की इस ऐतिहासिक साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट में उनकी पकड़ को और मजबूत कर दिया।