IND vs ENG: तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के साथ अंतिम ओवर्स की रणनीति का किया खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
Tilak Varma reveals his strategy
Tilak Varma reveals his strategy: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत लिया है। इस शानदार जीत में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद 72 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। तिलक वर्मा ने एक छोर पर टिककर खेलते हुए अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।
इस शानदार जीत में तिलक वर्मा को टीम के गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई का महत्वपूर्ण समर्थन मिला, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। तिलक वर्मा ने इस मैच के बाद अर्शदीप सिंह के साथ अपनी एक बातचीत का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह अर्शदीप सिंह हिट लगाने की जिद कर रहे थे।
अर्शदीप सिंह की हिट लगाने की जिद से जीती भारत को मैच
मैच के बाद तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह के साथ बल्लेबाजी के दौरान की रणनीति का खुलासा किया और कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा कीं।
तिलक वर्मा ने बताया, "मैं काफी दबाव में था, लेकिन अर्शदीप लगातार कह रहा था, 'मैं इसे हिट करूंगा, मुझे एक रन देना है।' मैंने सोचा कि इस विकेट पर आर्चर मुझे आउट नहीं कर सकते, लेकिन आदिल राशिद की गेंदें काफी मूव कर रही थीं, इसलिए उनसे थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत थी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता था कि अर्शदीप स्पिनर को मारने की कोशिश करेगा, तो मैंने उसे कहा, 'नहीं भाई, अगर तुम खेलना चाहते हो तो आर्चर के खिलाफ खेलो।' लेकिन उसने कहा कि वह आर्चर को नहीं खेलेगा, तो मैंने कहा, 'ठीक है, मैं खेलूंगा।' मैंने उसे सिर्फ डिफेंस के साथ तैयार रहने के लिए कहा। बाउंसर पर, अगर जरूरत पड़े तो नीचे झुक जाना।"
तिलक वर्मा ने अर्शदीप और रवि बिश्नोई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैंने अर्शदीप से कहा था, 'अगर हिट करना है, तो गैप में हिट करना, और सिंगल लेने में कोई बुराई नहीं। अगर बाउंसर आए तो टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलो।' रवि बिश्नोई ने भी बहुत अच्छा खेला, खासकर जब उसने फ्लिक मारा। उसे बहुत श्रेय जाता है, और वह दो चौके बेहद महत्वपूर्ण थे।"