IND VS ENG Highlight: तिलक वर्मा की तूफानी बैटिंग, इंग्लैंड को घुटनों पर लाकर भारत ने 2 विकेट से जीता दूसरा टी20
तिलक वर्मा की तूफानी बैटिंग
IND VS ENG Highlight : कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में अपनी जुझारू मानसिकता को फिर से साबित किया, जैसा कि चेन्नई में देखा गया। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड से शानदार जीत छीन ली। दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का लक्ष्य दिया। तिलक वर्मा की 72 रन की धमाकेदार पारी ने भारत को यह लक्ष्य 20वें ओवर में हासिल करने में मदद की। भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए एकतरफा मुकाबले के मुकाबले, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इस बार मुकाबला काफी रोमांचक था। भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दी, वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर मैच को आखिरी ओवर तक खींच लिया। लेकिन तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी और रवि बिश्नोई की 14 गेंदों में 20 रन की नाबाद साझेदारी ने भारत को 166 रन का लक्ष्य पूरा करने में मदद की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
TILAK VARMA HAS DONE IT FOR INDIA.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
- 72* (55) with 4 fours and 5 sixes. The lone warrior for India in this run chase, he finished the game for India at Chepauk. Take a bow, Tilak. 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/XRq5luZJgm
इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस मैच में भी सफल शुरुआत नहीं कर पाई। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट को लगातार दूसरी बार आउट कर दिया। इसके बाद बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने फिर से टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाये, लेकिन इस बार वह अर्धशतक से चूक गए। इन सभी बल्लेबाजों को वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी ने पवेलियन भेजा। अंत में जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।
2️⃣-0️⃣ 🙌
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
टॉप ऑर्डर फ्लॉप, तिलक ने दिलाई जीत
टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। पिछले मुकाबले में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इस बार दोनों सस्ते में आउट हो गए। अभिषेक ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ पहले ओवर में 3 चौके लगाए, लेकिन दूसरे ओवर में वह आउट हो गए। उसके बाद संजू सैमसन भी जल्दी आउट हो गए और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी नाकाम रहे। ध्रुव जुरेल की वापसी भी विफल रही और हार्दिक पंड्या भी 78 रन तक पहुंचते-पहुंचते आउट हो गए।
टॉप ऑर्डर के गिरने के बाद, तिलक वर्मा ने मैच की कमान संभाली। उन्होंने पहले वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 38 रन की साझेदारी की। हालांकि, सुंदर के आउट होने के बाद, अक्षर पटेल और अर्शदीप भी टिक नहीं सके। तिलक ने अपने अर्धशतक के साथ टीम को बढ़त दिलाई। अंतिम तीन ओवरों में भारत को 20 रन की आवश्यकता थी, और केवल दो विकेट बाकी थे। इस समय, रवि बिश्नोई ने दो शानदार चौके लगाए और तिलक की मदद से टीम इंडिया को जीत दिलाई। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट झटके।