Ranji Trophy Final: विदर्भ ने जीता तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब, फाइनल ड्रॉ होने पर खास नियम के तहत मिली जीत

Ranji Trophy Final 2025 Winner
X

Ranji Trophy Final 2025 Winner

Ranji Trophy Final 2025 Winner: विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम कर लिया है। वीसीए स्टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला (Vidarbha vs Kerala Ranji Trophy Final) ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन नियमों के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 379 रन बनाए, जबकि केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमट गई। पांचवे और अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ का स्कोर 375/9 रहा। इस जीत में दानिश मालेवर और करुण नायर की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पहली पारी में क्रमशः 153 और 86 रनों की शानदार पारियां खेलीं।

रणजी ट्रॉफी फाइनल में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए, जिसमें दानिश मालेवर ने 153 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मालेवर ने अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए। टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण नायर ने भी पहली पारी में 86 अहम रन जोड़े, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाया।

केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमट गई, जिसके आधार पर विदर्भ को चैंपियन घोषित किया गया। विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे, पार्थ रेखाडे और हर्ष दुबे ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 3-3 विकेट झटके।

विदर्भ ने रचा इतिहास

ये विदर्भ ने अपना तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है। इससे पहले टीम ने 2017-18 और 2018-19 में लगातार दो बार चैंपियन बनने का कारनामा किया था। हालांकि, पिछले सीजन में विदर्भ को फाइनल में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम रनर-अप रही थी।

ड्रा होने पर किस आधार पर तय होता है विजेता?

अगर रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म होता है, तो पहली पारी में अधिक रन बनाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है। विदर्भ बनाम केरल फाइनल मैच में भी यही नियम लागू हुआ। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे, जबकि केरल की टीम 342 रन ही बना सकी। इस तरह विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल की और इसी आधार पर उन्हें चैंपियन घोषित किया गया।

Tags

Next Story