Vijay Hazare Trophy: आईपीएल में सिर्फ 1 मैच खेलने वाला बल्लेबाज, विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़कर बना सुर्खियों का हिस्सा
Abhijeet Tomar century against Tamil Nadu: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में एक ऐसा बल्लेबाज चमक रहा है, जिसका नाम शायद आपने कम सुना हो, लेकिन उसकी बैटिंग ने सबको हैरान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं अभिजीत तोमर की, जिनका बल्ला अब अपनी कहानी खुद बयां कर रहा है। आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एक मैच खेल चुके इस बल्लेबाज को उस समय सिर्फ एक मौका मिला था, लेकिन उसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया।
आज वह आईपीएल की किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शतक से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। तमिलनाडु के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका बल्ला खूब चला और उन्होंने शानदार शतक जमाया। कभी KKR का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने अब क्रिकेट की दुनिया में अपने बल्ले से अपनी पहचान बना ली है।
111 रन की पारी से राजस्थान को दिलाया अहम फायदा
अभिजीत तोमर ने तमिलनाडु के खिलाफ 125 गेंदों पर 111 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह उनके लिस्ट ए करियर का चौथा शतक है और इस पारी से वह अपनी शानदार फॉर्म को साबित करते दिखे। अभिजीत तोमर ने लिस्ट ए क्रिकेट में 46 से अधिक की औसत से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, और विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक चार पारियों में से दो बार अर्धशतक भी जमाया है।
2022 में आईपीएल में एक मैच, फिर टीम से बाहर
अभिजीत तोमर ने साल 2022 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सिर्फ एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला और अगले सीजन में वह आईपीएल से बाहर हो गए। फिलहाल, वह किसी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं हैं।