Virat Kohli In IND vs AUS 2nd Test: कोहली का जादू, ब्रैडमैन, रिचर्ड्स और लारा के रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

कोहली का जादू, ब्रैडमैन, रिचर्ड्स और लारा के रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर
X

Virat Kohli record in Adelaide in Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच की खास बात यह है कि यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा और दूसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में ऐसा कारनामा करने के करीब हैं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। कोहली के पास विश्व क्रिकेट के तीन महान बल्लेबाजों सर डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा (Vivian Richards, Brian Lara) का रिकॉर्ड तोड़ने का खास मौका है।

पर्थ टेस्ट मैच में विराट ने दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिससे यह समझा जा सकता है कि कोहली आने वाले मैचों में इतिहास रचेंगे।

टूटने वाला है डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का रिकॉर्ड

ब्रैडमैन के नाम विदेशी धरती पर सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड है। ब्रैडमैन ने 1930 से 1948 तक इंग्लैंड में 19 मैचों में 11 शतक लगाए थे। वहीं, कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। अगर कोहली अगले टेस्ट में शतक लगाने में सफल होते हैं तो वह ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल हो जाएंगे। इतना ही नहीं, अगर वह इस सीरीज़ के दौरान दो और शतक लगाते हैं तो वह ब्रैडमैन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और विश्व क्रिकेट में अपना नाम रोशन कर देंगे।

Tags

Next Story