PV Sindhu's Groom: कौन है वो शख्स जो बनेगा पीवी सिंधु का दूल्हा, उदयपुर में होने वाली है ग्रैंड वेडिंग फ़ंक्शन
PV Sindhu's Groom
PV Sindhu's Groom : उदयपुर शाही शादियों के लिए पसंदीदा शहरों में से एक है। देश की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु उदयपुर (Udaipur) शहर में शादी करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक सिंधु 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आपको बता दें कि इस जगह पर कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेस टाइकून (Business Tycoons) के बच्चों ने शादी की है। बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर को हैदराबाद में उनका रिसेप्शन होने वाला है।
पीवी सिंधु ( PV Sindhu) ने ओलंपिक से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स ( Commonwealth Games) तक में देश के लिए मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। अब वह अपनी निजी जिंदगी में नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी की शादी एक महीने के अंदर ही तय हो गई थी। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु हैदराबाद के रहने वाले वेंकट दत्ता साईं से शादी करने जा रही हैं।
पीवी सिंधु ( PV Sindhu) का दूल्हा कौन है?
सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है। वेंकट हैदराबाद से हैं। वे एक व्यवसायी हैं। वर्तमान में पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी ( Posidex Technology) में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के रूप में कार्यरत हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी भारत में मुख्य रूप से डेटा प्रबंधन का काम करती है। इसमें बीमा, बैंकिंग, उपभोक्ता वित्त, खुदरा, आवास वित्त, पूंजी बाजार जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी
पीवी सिंधु 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी। 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन किया गया।