WPL 2025: शतक से चूकी ये बल्लेबाज, WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज...

Georgia Volls 99
X

Georgia Voll's 99

RCB W VS UPW : महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन अब तक किसी बल्लेबाज का शतक नहीं लगा है। यूपी वॉरियर्स की ओपनर जॉर्जिया वॉल इसके सबसे करीब पहुंचीं, लेकिन बदकिस्मती से 56 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद रहीं। आखिरी गेंद पर शतक चूकने का दर्द उनके लिए बड़ा झटका था। इस पारी के साथ ही उन्होंने WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।

लखनऊ में 8 मार्च को हुए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की 21 साल की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वॉल ने अपनी ही देश की सीनियर खिलाड़ी ग्रेस हैरिस के साथ 7 ओवर में 77 रन की विस्फोटक साझेदारी की। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाली वॉल ने इस बार भी सिर्फ 31 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अपना आक्रमक अंदाज जारी रखा।

99 रन पर नाबाद लौटीं जॉर्जिया वॉल

यूपी वॉरियर्स की जॉर्जिया वॉल शतक के करीब थीं और 19 ओवर के बाद 91 रन पर खेल रही थीं। 20वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर उन्होंने 7 रन बटोरे, जिससे उन्हें शतक के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। आखिरी गेंद पर वॉल ने 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन दूसरे रन के प्रयास में कप्तान दीप्ति शर्मा रन आउट हो गईं। इस तरह वॉल 99 रन पर नाबाद रह गईं और शतक बनाने से चूक गईं।

WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर किया दर्ज

जॉर्जिया वॉल WPL में शतक से एक रन दूर रह गईं और 56 गेंदों में 99 रन बनाकर नाबाद लौटीं। उनकी पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। वॉल के अलावा किरण नवगिरे ने 16 गेंदों में 46 रन और ग्रेस हैरिस ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए। इनके दम पर यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 225 रन बनाए और WPL का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, तोड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स के 223 रनों का रिकॉर्ड।

Tags

Next Story