मंदसौरः बर्नर ऑन करते ही रसोई गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, महिला की मौत

मंदसौरः बर्नर ऑन करते ही रसोई गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, महिला की मौत
X

- मकान हुआ क्षतिग्रस्त, मलबे में दबने से एक घायल

भोपाल (Bhopal)। मंदसौर शहर के संजीत नाका के पास शुक्रवार को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में मकान में मौजूद एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, मामला शहर के संजीत नाका के पास राजीव कॉलोनी का है। यहां रहने वाले राजेश पुत्र मोहनलाल पोरवाल के घर शुक्रवार सुबह चाय बनाने के दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि राजेश की पत्नी पुष्पाबाई ने चाय बनाने के लिए जैसे ही बर्नर ऑन किया, उसी दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

धमाके के बाद माकान क्षतिग्रस्त हुआ, माकान गिरने से उसके नीचे दबकर राजेश पोरावल को गंभीर रूप घायल हो गए, जिन्हें पड़ोसियों ने बाहर निकाला और चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकी हादसे में राजेश की 38 वर्षीय पत्नी पुष्पाबाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। हादसे के बाद पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया भी पीड़ित के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया।

Next Story