बस ट्रक में भिड़ंत, तीन बच्चों समेत 12 लोगों की मौत
गोलाघाट (असम)। गोलाघाट जिला के देरगांव के बालीजान में बुधवार को सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत 12 लोगों की जान चली गई। पिकनिक मनाने जा रहे लोगों के समूह की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हुए इस हादसे में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। दुर्घटना तड़के लगभग पांच बजे हुई।
पुलिस के मुताबिक टिलिंगा मंदिर की ओर जा रही अल्ट्रा बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा देरगांव के बालीजान में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर हुआ। गोलाघाट के भरलुआ गांव से लगभग 45 लोगों का एक समूह पिकनिक मनाने तिनसुकिया टिलिंगा मंदिर की ओर जा रहा था। इस दौरान मार्घेरिटा की ओर से आ रहे ट्रक से बस की सीधी टक्कर हो गई। घायलों में कई की हालत बेहद गंभीर बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की जान गई है। गोलाघाट के जिला आयुक्त पी उदय प्रवीण देरगांव सामुदायिक अस्पताल पहुंचे और घायलों के साथ-साथ रिश्तेदारों से भी मुलाकात की।माना जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ।
गंभीर रूप से घायल 24 लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की जोरहाट मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत होने की सूचना है। यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों की मौके पर ही मौत हुई। मृतकों में से आठ की पहचान कर ली गई है। इनमें ट्रक ड्राइवर और एक बस ड्राइवर भी शामिल हैं। इस हादसे में अनिमा सैकिया (60), शुभांकर सैकिया (13), निहारिका सैकिया (10), दिपाली सैकिया (37), नवजीत सैकिया (40), पिंकी सैकिया (48), रिंकी बोरा (18), ट्रक चालक नूर आलम (34) जान गई है ।