Home > राज्य > MP Road Rash: राजधानी भोपाल में रफ्तार का कहर लगातार जारी, कार ने दूध के टैंकर को मारी टक्कर, ऑन द स्पॉट 3 की मौत

MP Road Rash: राजधानी भोपाल में रफ्तार का कहर लगातार जारी, कार ने दूध के टैंकर को मारी टक्कर, ऑन द स्पॉट 3 की मौत

कार भोपाल से इंदौर जा रही थी और टक्कर जिस ट्रक से हुई, वह भी इसी ट्रक से था। पार्वती पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP Road Rash: राजधानी भोपाल में रफ्तार का कहर लगातार जारी, कार ने दूध के टैंकर को मारी टक्कर, ऑन द स्पॉट 3 की मौत
X

MP Road Rash: सीहोर। इंदौर-भोपाल हाईवे पर कलोरमा के पास तेज रफ्तार कार ने दूध के टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना पार्वती थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 12:00-1:00 बजे हुई। तेज रफ्तार कार ने जैसे ही दूध के ट्रक को टक्कर मारी, वह अपना नियंत्रण खो बैठी और पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

कार भोपाल से इंदौर जा रही थी और टक्कर जिस ट्रक से हुई, वह भी इसी ट्रक से था। पार्वती पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इस घटना में कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 7015 शामिल थी, तथा मृतकों की पहचान महेश ठाकुर पुत्र रघुनाथ ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी खारखेड़ी भोपाल, रूप सिंह ठाकुर पुत्र मान सिंह ठाकुर उम्र 54 वर्ष निवासी खजूरी खुर्द भोपाल तथा सुनील पुत्र सुजान मेवाड़ा उम्र 28 वर्ष निवासी खजूरी सड़क भोपाल के रूप में हुई है। मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मृतकों के परिजन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं, पार्वती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम कराया गया है, तथा शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Updated : 26 Jun 2024 10:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Anurag Dubey

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top