चीला वाहन दुर्घटना में लापता महिला वन अधिकारी का शव बरामद

चीला वाहन दुर्घटना में लापता महिला वन अधिकारी का शव बरामद
X
महिला अधिकारी की तलाश में एसडीआरएफ की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। गुरुवार तड़के टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में शव बरामद हुआ।

देहरादून । चीला वाहन दुर्घटना में लापता महिला वन्य जीव प्रतिपालक का शव एसडीआरएफ ने गुरुवार सुबह पावर हाउस के निकट नहर से बरामद किया। चीला हादसे में मरने वाली की संख्या अब 5 हो गई है। वाहन दुर्घटना बीते सोमवार को हुई थी।

चीला रेंज में सोमवार को हुई दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मौत हो गयी थी जबकि महिला वन्य जीव प्रतिपालक चीला आलोकी दुर्घटना के बाद से लापता थीं। महिला अधिकारी की तलाश में एसडीआरएफ की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। गुरुवार तड़के टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में शव बरामद हुआ।

मौके पर मौजूद निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजाजी पार्क की चीला रेंज में ट्रायल के लिए बुलाए गए इलेक्ट्रिक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला अधिकारी नहर में बह गई थी। दुर्घटना में चार वन विभाग कर्मियों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं।

Tags

Next Story