होटल में ठहरी कोरोना पीड़ित मिली विदेशी महिला

X
By - Swadesh Desk |11 Jan 2024 10:28 AM
Reading Time: जगदीश चंद्र जोशी ने बताया ऑस्ट्रेलिया निवासी यह महिला तपोवन के एक होटल में ठहरी है।
ऋषिकेश। जनपद टिहरी गढ़वाल के तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र स्थित होटल में ठहरी एक विदेशी महिला की प्राइवेट लैब में जांच के बाद उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को फिर से जांच कराई जाएगी।
मुनी की रेती क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया ऑस्ट्रेलिया निवासी यह महिला तपोवन के एक होटल में ठहरी है। प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में भले ही महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हम अपने स्तर पर भी इस बात की पुख्ता जांच करेंगे। महिला को अभी होटल में अपने कक्ष के भीतर रहने को कहा गया है।
Next Story