गाजियाबाद: सड़कों पर विचरण कर रहे पांच सौ से अधिक गौवंश को आश्रय स्थल पहुंचाया

गाजियाबाद: सड़कों पर विचरण कर रहे पांच सौ से अधिक गौवंश को आश्रय स्थल पहुंचाया
X
जिला पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद एक नवंबर से यह अभियान शुरू किया गया था,

गाजियाबाद । प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के बाद गाजियाबाद जिले में गौ संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अभी तक पूरे जिले में 500 से अधिक गौवंश को संरक्षण दिया गया है। सभी गौवंशों को सड़क से उठाकर को आश्रय स्थलों पर भेजा गया है। ये सभी जिले की सीमा में सड़कों पर विचरण कर रहे थे। आश्रय स्थलों में उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। साथ ही ठंड से बचने के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद एक नवंबर से यह अभियान शुरू किया गया था,

जो 31 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सभी विकासखंड अधिकारियों व नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है और जिले में कल 1000 गौवंश के संरक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान को कामयाब बनाने के लिए पूरे जिले में 10 वाहन भ्रमण कर रहे हैं और जिन पर विभाग की टीम तैनात है। यह टीम सड़क पर जहां भी कोई गौवंश विचरण करता दिखाई देता है तो उसे ही गाड़ी के जरिए संबंधित क्षेत्र के को आश्रय स्थलों पर भेज दिया जाता है। गाजियाबाद जिले में कुल 22 को आश्रय स्थल हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है और जल्दी ही सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story