लाड़ली बहनों के खातों में 1250 ट्रासंफर: धर्मांतरण कराने वालों को मिलेगी फांसी की सजा, सीएम यादव बोले - जल्द करेंगे प्रावधान

भोपाल। धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सज़ा तक पहुंचाएंगे...ऐसे दुराचारियों को हमारी सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। यह बात सीएम डॉ. मोहन यादव ने महिला दिवस पर कही है। उन्होंने भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की।
मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि, धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ सरकार जल्द ही प्रावधान लाएगी। गौरतलब है कि, सीएम मोहन यादव ने यह नहीं बताया कि, कब तक मध्य प्रदेश में इस तरह का कोई कानून लाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में यह भी हुआ :
महिला सुरक्षा ऑडिट अध्ययन रिपोर्ट का विमोचन।
अभिमन्यु सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023 का विमोचन।
प्रथम क्षेत्रीय सम्मेलन "सुरक्षित शहर सार्वजनिक स्थल" का शुभारंभ।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत डिजिटल ई न्यूज लेटर आजीविका अनुभूति का शुभारंभ।
200 ई-बायसाइकिल का स्व-सहायता समूह सदस्यों को वितरण
6 प्रमुख शहरों में जैविक हाट बाजारों का शुभारंभ।
महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों हेतु वित्तीय साक्षरता। ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षु दक्षता डिजिटल प्रमाणीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ।
"पढ़ेंगे हम, बढ़ेंगे हम' स्व-सहायता समूह साक्षरता अभियान का शुभारंभ।
रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ।
प्रदेश के दूरस्थ जनजातीय एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित 'लाड़ली बहना राशि अंतरण कार्यक्रम' में 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में 1552.73 करोड़ रुपए की राशि डाली। सीएम ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना की 26 लाख से अधिक पात्र हितग्राही बहनों को 55.95 करोड़ रुपए की अनुदान राशि अंतरित कर शुभकामनाएं भी दीं।