शहडोल में 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: जानिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने क्या की घोषणा, कितने करोड़ का मिला निवेश प्रस्ताव

जानिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने क्या की घोषणा, कितने करोड़ का मिला निवेश प्रस्ताव
X

Regional Industry Conclave Shahdol : मध्यप्रदेश। शहडोल में 7 वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव गुरुवार को आयोजित किया गया। इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने कई घोषणा की विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जानकारी के अनुसार शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 32,500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनसे लगभग 31,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, शहडोल में 102 इकाइयों को 401 एकड़ भूमि आवंटन की गई। 30 इकाइयों का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ है। इस कॉन्क्लेव में 5000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए और 50 से अधिक विशिष्ठ अतिथियों और 3000 से अधिक MSME प्रतिभागियों ने भागीदारी की।

इन लोगों से की मुख्यमंत्री ने मुलाकात :

खेल के क्षेत्र में योगदान को लेकर क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार।

DDTC EXIM LIMITED के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर उमाशंकर अग्रवाल।

ओरिएंट पेपर मिल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. सी. एस. काशीकर से वन-टू-वन मीट।

बजरंग पावर और इस्पात के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र गोयल से वन-टू-वन चर्चा।

सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के डायरेक्टर पी.के. जैन एवं ज्वाइंट एमडी पंकज सारदा से खनन के क्षेत्र में निवेश को लेकर वन-टू-वन चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद्य प्रसंस्करण के सेक्टर में निवेश पर Grainoxy के फाउंडर एवं सीईओ शुभम तिवारी से वन-टू-वन चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शहडोल में आयोजित "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" में महत्वपूर्ण घोषणाएं -

  • जिस इंजीनियरिंग कॉलेज में यह कार्यक्रम हुआ वहां अगले सत्र से नए पाठ्यक्रम को स्वीकृति।
  • अनूपपुर में बायपास बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, "हम हर सेक्टर में उद्योग स्थापित करने पर सब्सिडी दे रहे हैं। हमारी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी बहुत अच्छी है। होटल बनाए जाने पर, आईटी सेक्टर, रेडिमेंट गारमेंट में बिजली, पानी और सड़क की सुविधाएं। रोजगारपरक फैक्ट्री लगाने पर आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है।"

"रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' के बाद 24 फरवरी को हम 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' आयोजित कर रहे हैं। सरलता और सुगमता के साथ हमारी सरकार व्यापार, व्यवसाय बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। सभी विभागों की पॉलिसी 24 फरवरी तक आ जाएगी। इससे निवेश आसानी होगी।"

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल में आयोजित "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" के अवसर पर प्रदेश में 102 इकाइयों को 401 एकड़ भूमि आवंटन के आशय पत्र प्रदान किए। इन इकाइयों में कुल 3,560 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें 9500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। मुख्यमंत्री यादव ने आज सिंगल क्लिक के माध्यम से 30 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया है। इन इकाइयों में 572 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जिससे लगभग 2600 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

Tags

Next Story