MP News: Bhopal में चर्चा का विषय बना नौकरी देने वाला होर्डिंग, लिखा- हिंदू लोगों को ही दी जाएगी नौकरी
![Bhopal में चर्चा का विषय बना नौकरी देने वाला होर्डिंग, लिखा- हिंदू लोगों को ही दी जाएगी नौकरी Bhopal में चर्चा का विषय बना नौकरी देने वाला होर्डिंग, लिखा- हिंदू लोगों को ही दी जाएगी नौकरी](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/13/1474394--38.webp)
Bhopal Job Offering Hoarding : मध्य प्रदेश। भोपाल के जहांगीराबाद चौराहे पर एक पोस्टर-होर्डिंग लगी है, जो राजधानी में चर्चा का विषय बन गई है। इसमें सिर्फ हिंदू परिवारों को नौकरी देने की बात कही गई है साथ ही काम करने वाले हिंदू मजदूरों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं, ये पोस्टर महिला जागौरी समिति के द्वारा लगाई है।
पोस्टर में अलग - अलग काम के लिए अलग - अलग लोगों के नंबर दिए गए हैं। महिला जागौरी समिति की ओर से लगाए गए पोस्टर में यह भी स्पष्ट रूप से लिखा है कि, नौकरी केवल हिन्दू लोगों को ही दी जाएगी। महिला जागौरी समिति के सचिव नंदू यादव ने बताया कि, हमारे यहां बच्चे को बड़े - बड़े स्कूल में पढ़ाया जाता है। इसके बाद वे काम करने में शर्म महसूस करते हैं। हिन्दू समाज के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह पोस्टर - होर्डिंग लगाई गई है।
बताया जा रहा है कि, इस समिति के सदस्य लोगों के घर - घर जाकर अपील कर रहे हैं कि, हिन्दू समाज के लोगों से ही काम करवाएं। समिति के सचिव का कहना है कि, हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि, हम अपने समाज का ख्याल रखें। समाज के लोग भेड़ चाल चल रहे हैं। हिन्दू समाज के बच्चों को छोटे काम से दूर किया जा रहा है। लोग अपने - अपने कामों को छोड़कर दूसरे काम में लग गए हैं। हमने होर्डिंग पर जिन लोगों के नाम लिखे हैं उनसे काम सीख भी सकते हैं और करवा भी सकते हैं। हम हिन्दू - मुसलमान नहीं कर रहे। हम तो बस इतना चाहते हैं कि, हमारे लोग हमारे समाज के लोगों से ही काम करवाएं।
स्थानीय लोगों ने किया पोस्टर का विरोध :
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में लगे एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि भोपाल और पूरा मध्य प्रदेश गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए ऐसे पोस्टर बेहद आपत्तिजनक हैं। उनका मानना है कि इससे लोगों में नफरत फैल सकती है। निवासियों का तर्क है कि सिर्फ़ हिंदुओं को नौकरी देने वाले पोस्टर लगाना गलत है और उन्होंने इसे हटाने की मांग की है।