Bhopal News: इंदौर के बाद अब भोपाल को भिखारी मुक्त शहर बनाने की पहल, भीख देने वालों पर जुर्माना
Bhopal News
Bhopal News : मध्यप्रदेश। इंदौर के बाद अब भोपाल को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए पहल शुरू हो गई है। भोपाल में भी इंदौर की तरह भीख देने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। भिक्षावृति को हतोत्साहित करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा हजारों भिखारियों को चिन्हित किया गया है। इनमें से कई भिखारियों की प्रोफ़ाइल तैयार कर ली गई है।
NGO भी करेंगे सहयोग :
मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय विभाग द्वारा भिखारियों के पुनर्वास के लिए भिक्षु गृह बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। NGO की मदद से इन गृहों को संचालित किया जाएगा। कुछ अस्थाई भिक्षुक गृह को पंजीकृत निजी संस्था संचालित करेंगे।
इंदौर बनेगा भिखारी मुक्त शहर, नए साल से भीख देने वाले पर दर्ज होगी फिर
सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब भिखारी मुक्त शहर भी बनने की राह पर आगे बढ़ गया है। नए साल से यदि दरियादिली दिखाते हुए इंदौर शहर में कोई भीख देता पाया गया तो उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है। इंदौर कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि, वे भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न दें।
नियमों में बदलाव 1 जनवरी से लागू किया जाएगा। इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन अब अपनी कमर कस ली है। बीते कई समय से इंदौर में प्रशासनिक अमला भीख मांगने वालों को रेस्क्यू कर उनके रिहैबिलिटेशन के लिए काम कर रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें