MP News: कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने परिवार संग देखा ऐतिहासिक मुकाबला, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी बधाई...

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने परिवार संग देखा ऐतिहासिक मुकाबला, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी बधाई...
X

Shivraj Singh watched the historical battle : दुबई में हुए महामुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार 'चैंपियनों का चैंपियन' बनने का गौरव हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी इस मौके को खास अंदाज में मनाया। उन्होंने अपने घर पर परिवार संग बैठकर यह मैच देखा और जीत की खुशी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और इस ऐतिहासिक पल को देशवासियों के साथ साझा किया।

भारत की इस जीत ने 25 साल पुराने हिसाब को चुकता करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट का जलवा बरकरार है। कप्तान और टीम की सूझबूझ ने इस मुकाबले को और भी यादगार बना दिया। फैन्स और क्रिकेट प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। हर तरफ तिरंगा लहराता नजर आ रहा है।

25 साल बाद हिसाब हुआ चुकता

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला चुकता कर लिया। साल 2000 में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था, जहां सौरव गांगुली की 117 रनों की शतकीय पारी भी काम नहीं आई थी। वहीं क्रिस केर्न्स की नाबाद 102 रन की पारी ने भारत से जीत छीन ली थी। इस बार दुबई में भले ही कोई शतक नहीं लगा, लेकिन रवींद्र जडेजा के विनिंग चौके ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Tags

Next Story