सिरोंज: 10वीं की छात्रा को तीन महीने से छेड़ रहा था असद अली, शिकायत की तो बोला- ‘जान से मार दूंगा’

10वीं की छात्रा को तीन महीने से छेड़ रहा था असद अली, शिकायत की तो बोला- ‘जान से मार दूंगा’
X

सिरोंज, मध्यप्रदेश: सिरोंज में एक 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि हाजीपुर का रहने वाला असद अली छात्रा को पिछले तीन महीनों से परेशान कर रहा था। जब पीड़िता ने घरवालों को इसकी जानकारी दी और पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी से डरी छात्रा ने आखिरकार अपने परिवार के साथ पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।

कैसे खुली असद अली की हरकतें?

पीड़िता, जो सीएम राइज़ स्कूल सिरोंज में कक्षा 10वीं की छात्रा है, हाजीपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए रोजाना जाती थी। उसने बताया कि करीब तीन महीने से जब भी वह कोचिंग आती-जाती थी, असद अली उसका पीछा करता था।

आरोपी छात्रा से बार-बार जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता था और मना करने पर धमकियां देने लगा। पीड़िता ने बताया कि असद अली कहता था—

“मैं तुझे पसंद करता हूं, मुझसे बात कर, वरना तुझे घर से उठवा लूंगा। जहां बताना है, बता दे, मैं किसी से नहीं डरता।”

शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

16 मार्च 2025 को जब छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी, तो बीआरसी ऑफिस के पास असद अली ने बाइक रोककर उसे फिर धमकाया। उसने कहा कि “अगर तू किसी और के साथ दिखी तो तुझे जान से मार दूंगा।”

डरी-सहमी छात्रा ने यह बात अपने भाई अभिषेक परिहार को बताई। जब अभिषेक ने आरोपी को समझाने की बात कही, तो असद ने फिर से धमकी दी कि “जहां जाना है, जा, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”

आरोपी की मां ने भी दबाव बनाने की कोशिश की

जब आरोपी को पता चला कि छात्रा पुलिस में शिकायत करने वाली है, तो असद अपनी मां के साथ पीड़िता के घर पहुंचा। उसकी मां ने छात्रा को एफआईआर दर्ज न कराने के लिए कहा, लेकिन असद ने फिर कहा—

"करने दो रिपोर्ट, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। जिसने भी मेरे खिलाफ शिकायत की, उसे जान से मार दूंगा।"

परिवार ने दर्ज करवाई एफआईआर


छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता और भाई को दी, जिसके बाद पूरा परिवार थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

छात्रा और उसका परिवार अब आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग कर रहा है। सिरोंज में इस घटना के बाद लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Tags

Next Story