MP News: ATS इंटेल के बाद सरकार ने केंद्र से की CRPF बटालियन की मांग, नक्सली नेटवर्क की खुफिया रिपोर्ट पर बड़ा फैसल

ATS इंटेल के बाद सरकार ने केंद्र से की CRPF बटालियन की मांग, नक्सली नेटवर्क की खुफिया रिपोर्ट पर बड़ा फैसल
X

ATS इंटेल के बाद सरकार ने केंद्र से की CRPF बटालियन की मांग, नक्सली नेटवर्क की खुफिया रिपोर्ट पर बड़ा फैसल

मध्यप्रदेश। ATS इंटेल के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र से CRPF की दो बटालियन की मांग की है। नक्सली नेटवर्क की खुफिया रिपोर्ट के बाद डॉ. मोहन यादव की सरकार ने यह फैसला लिया है। खुफिया रिपोर्ट में नक्सली गतिविधि को लेकर अलर्ट दिया गया है। छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सली मध्यप्रदेश में अपनी गतिविधि बढ़ाने की फिराक में हैं।

नक्सल गतिविधि को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को ATS इंटेल मिली थी। इसके बाद केंद्र से सीआरपीएफ की 2 बटालियन मांगी गई है। जानकारों का कहना है कि, मध्यप्रदेश पुलिस और सुरक्षा बल को नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति अपनानी होगी। हाल ही में जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन में तेजी आई है वहीं नक्सलियों ने भी हमले के नए तरीके अपनाए हैं।

दलम - 2 के नाम से नक्सली बना रहे नया कैडर :

सूत्रों के अनुसार, खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, नक्सली मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके में अपने कैडर का विस्तार करने में लगे हैं। इसके लिए नक्सली दलम - 2 में नए लोगों को शामिल कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में बालाघाट, डिंडौरी और मंडला नक्सल प्रभावित जिले हैं। यहीं नक्सली अपने कैडर को मजबूत करने के लिए एक्टिव हो गए हैं।

नक्सल प्रभावित जिलों में नई सड़कों का निर्माण :

मध्यप्रदेश के बलदघाट, डिंडौरी और मंडला में डॉ. मोहन यादव की सरकार नया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलप करने वाली है। एमपी के इन तीन जिलों में 220 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इन सड़कों को RCP (रिजिड कंक्रीट पेवमेंट) टेक्नोलॉजी से विकसित किया जाएगा। सड़क निर्माण का उद्देश्य मध्यप्रदेश के इन नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बाल का सुगम मूवमेंट है।

Tags

Next Story