भोपाल: सकल हिंदू समाज के प्रदर्शन में जुटी भारी भीड़, आधे दिन बाजार भी बंद

सकल हिंदू समाज के प्रदर्शन में जुटी भारी भीड़, आधे दिन बाजार भी बंद
X

मध्यप्रदेश। भोपाल में बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए सकल हिन्दू समाज द्वारा भारत माता चौराहा पर आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली के समर्थन में कई दुकानें आधे दिन के लिए बंद भी रही।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर भारत माता चौराहा पर हजारों की संख्या में लोग जुटे। धरना स्थल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी सहित कई नेता मौजूद रहे।

बता दें कि, भोपाल के अलावा इंदौर और जबलपुर समेत उज्जैन में भी रैली निकाली गई थी। इंदौर में निकाली गई जन आक्रोश रैली में शामिल लोगों के इंदौर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस रैली में पूर्व विधायक समेत कई नेता भी शामिल हुए थे। इंदौर में रैली के दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में बड़ी संख्या में लोग हाथ में भगवा झंडा लेकर आक्रोश रैली में शामिल हुए। इनमें पुजारी, साधु-संत के साथ मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे।

हिंदू समाज के लोग, संघ के वैचारिक संगठन के लोग, स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन के लोग बड़ी संख्या में लालबाग परिसर से कलेक्ट्रेट पहुंचे। पूर्व मंत्री व महू विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि, "सनातनी देश भक्त हिंदू समाज ने संदेश दिया है कि जिहादियों अपनी मर्यादा में रहो, वरना ईंट से ईंट बजाएंगे।"

देखिये तस्वीरें :

Tags

Next Story