भोपाल: अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर हमला, महिलाकर्मियों को बाल नोंचकर पीटा
भोपाल
भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों और अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। डेनिश कुंज पर जीएम के साथ हुई मारपीट के बाद अब नगर निगम कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि, नगर निगम की टीम सड़क से अतिक्रमण हटाने पहुंचा था तभी अतिक्रमणकारियों ने नपा अमले में शामिल महिला कर्मियों के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नगर निगम का अमला सड़क से सब्जी का ठेला हटा रहा था तभी महिला कर्मियों के बाल खींचकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिए गए। नगर निगम की टीम में मौजूद अन्य लोगों ने महिला कर्मचारियों को छुड़ाया। इस दौरान जमकर गाली गलौज भी हुआ।
यह घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे बागसेवनिया में राजाभोज चौराहे के पास की बताई जा रही है। महिला कर्मचारियों को अतिक्रमणकारियों से बचाकर पुलिस ने मामला शांत कराया।
मारपीट के बाद नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से थाने में शिकायत की गई है। बागसेवनिया थाने में लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इस मामले पर पुलिस ने अब तक क्या एक्शन लिया है यह जानकारी सामने नहीं आई है।