भोपाल: जलती वैन में हुआ ब्लास्ट, 50 फीट तक हवा में उड़े मारुति वैन के परखच्चे

जलती वैन में हुआ ब्लास्ट, 50 फीट तक हवा में उड़े मारुति वैन के परखच्चे
X

मध्यप्रदेश। भोपाल में एक वैन में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के चलते मारुति वैन के परखच्चे 40 से 50 फीट तक हवा में उड़े। धमाका इतना जोरदार था कि, लोग आवाज से दहशत में आ गए। यह घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र के फातिमा बी की मस्जिद के पास की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि, ऐशबाग थाना क्षेत्र में मस्जिद के पास एक वैन खड़ी थी। इसमें अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आई है। देखते ही देखते पूरी वैन आग में जल गई और फिर अचानक ब्लास्ट हो गया।

वैन में आग लगते ही फायर स्टेशन फोन किया गया। माना जा रहा है कि, वैन एलपीजी सिलेंडर से चलती होगी इसी कारण आग लगने के बाद यहां जोरदार धमाका हुआ। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 10 मिनट में आग पर काबू पाया।

अरेरा कॉलोनी की दुकानों में भी लगी आग :

ऐशबाग के अलावा भोपाल की अरेरा कॉलोनी में भी आग लग गई। आग कमर्शियल दुकान में लगी थी। बाजार में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से एक बुटीक में आग लग गई थी। जिस समय आग लगी उस समय बाजार बंद था और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकलकर्मी तुरंत पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे इलाके में और नुकसान होने से बच गया।

Tags

Next Story