भोपाल: इंजीनियरिंग छात्रा सुसाइड मामले में खुलासा, स्पा मैनेजर सैजल खान ने बनाए थे संबंध, देह व्यापार ऐंगल भी आया सामने

Bhopal Engineering Student Suicide Case : मध्य प्रदेश। भोपाल में इंजीनियरिंग छात्रा सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि, छात्रा स्पा सेंटर में काम करती थी और सैजल खान उसी स्पा सेंटर का मैनेजर था। सेंटर संचालक काजल द्वारा छात्रा को देह व्यापर में धकेलने की बात भी सामने आई है। जांच रिपोर्ट में पता चला है कि, सैजल खान ने छात्रा के संबंध बनाए थे। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालिका काजल और सैजल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सैजल खान पर रेप का मामला भी दर्ज हो सकता है।
छोला मंदिर थाना इलाके के कुटीर नगर में रहने वाली एक इंजीनियरिंग छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। सेज उर्फ सैजल खान नामक युवक और काजल नाम की एक लड़की पर छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए थे। मरने से पहले दिए बयान में उसने कहा था कि, दोनों ने उसे इतना परेशान किया कि तंग आकर उसने जहर खा लिया।
युवती के परिजन उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर आए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक छात्रा के परिजनों ने उसके बेहोश होने से पहले अस्पताल में बातचीत का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में छात्रा ने सेज उर्फ सैजल खान नामक युवक और काजल नाम की एक लड़की पर उसे प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि सैजल खान और काजल उसे लगातार परेशान कर रहे थे, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।
बजरंग दल का प्रदर्शन, लव जिहाद का आरोप
इस घटना के सामने आने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए छोला मंदिर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी युवक द्वारा छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।