भोपाल: आयकर विभाग के हाथ लगे पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस की जमीन के दस्तावेज, काली कमाई रियल एस्टेट में खपाने का खुलासा
आयकर विभाग के हाथ लगे पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस की जमीन के दस्तावेज
मध्यप्रदेश। आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं। तीन बिल्डरों के ठिकाने पर बीते दिनों छापेमारी की गई थी। इन बिल्डर्स के ठिकानों और ऑफिस में जांच से कई जमीनों के दस्तावेज मिले थे। इन्हीं में एक दस्तावेज इकबाल दंपत्ति का है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और उनकी पत्नी के नाम के कुछ जमीनी दस्तावेज मिले हैं।
छापेमारी में मिले डिजिटल साक्ष्य और तमाम फाइलों से खुलासा हुआ है कि, काली कमाई को भोपाल में जमीन की खरीद फरोख्त में खपाया जा रहा था। ये खरीद बिल्डर राजेश शर्मा और उनके सहयोगियों के द्वारा की गई थी। इकबाल सिंह बैंस के अलावा कई नेताओं और रसूखदारों की जमीन भी यहां है।
बड़े पैमाने पर स्टाम्प ड्यूटी चोरी और नियमों को ताक पर रखकर जमीन की खरीद फरोख्त की गई है। नेताओं और अधिकारियों के अलावा बिजनेसमैन और फिल्म जगत से जुड़े लोगों के तार भी इस मामले से जुड़े हैं।
तीन बिल्डरों के ठिकाने पर हुई थी छापेमारी :
बता दें कि, आयकर विभाग द्वारा भोपाल समेत 52 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इनमें त्रिशूल कॉंट्रॅक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के कार्यालय शामिल थे। जमीन के दस्तावेजों के अलावा आयकर विभाग को कई लॉकर और सोना - चांदी बरामद हुआ था।
रिश्वत के रूप में जमीन का उपयोग :
बताया जा रहा है कि, कई जमीन को रिश्वत के रूप में अधिकारियों के नाम किया गया है। कलेक्टर गाइडलाइन से कम कीमत पर जमीन बेचे जाने की बात भी सामने आई है। आयकर विभाग इस एंगल की जांच कर रहा है। जल्द ही उन लोगों से पूछताछ की जा सकती है जिनका नाम अब तक की जांच में समाने आया है।