भोपाल: '15 फरवरी को खुलेंगे राज...' नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने RTO पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले पर दिया बड़ा बयान
![15 फरवरी को खुलेंगे राज... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने RTO पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले पर दिया बड़ा बयान 15 फरवरी को खुलेंगे राज... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने RTO पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले पर दिया बड़ा बयान](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/12/1473288--29.webp)
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने RTO पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले पर दिया बड़ा बयान
भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों RTO पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े मामले पर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस द्वारा लगातार इस मामले में सरकार के मंत्रियों और लोकायुक्त की जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग ने कहा है कि, 15 फरवरी को इस मामले में बड़े खुलासे करेंगे। उन्होंने कहा कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे बड़े राज खोलेंगे। सौरभ शर्मा की गाड़ी में सोना मिला है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने सौरभ शर्मा के नाम पर करोड़ों रुपए कमाए हैं।
उमंग सिंघार का कहना है कि, वे उन नेताओं के नाम उजागर करेंगे जिनके नाम इस केस से जुड़े हैं। उमंग सिंघार के इस बयान के बाद अब सभी की नजर 15 फरवरी पर है। इसके पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लोकायुक्त कार्रवाई पर भी सवाल उठाए थे। यह देखने लायक होगा कि, उमंग सिंघार कौन से बड़े सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े नेताओं के नाम उजागर करते हैं। क्योंकि आरोप इसके पहले भी लगते रहे हैं हालांकि जांच में किसी भी नेता का नाम अब तक सामने नहीं आया है।
उमंग सिंघार ने यह बयान सागर में दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि, "मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तो हुआ, लेकिन इससे बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार नहीं मिला। बुंदेलखंड में आज भी SC/ST वर्ग पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोकने में विफल रही। कांग्रेस सरकार द्वारा बुंदेलखंड के विकास के लिए दिए गए पैकेज में भी भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार किया। भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड के नाम पर राजनीति कर वोट तो बटोर लिए, लेकिन क्षेत्र को कुछ नहीं दिया।"
सौरभ शर्मा का क्या है केस :
कुछ समय पहले लोकायुक्त की टीम ने भोपाल की अरेरा कॉलोनी में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों छापेमारी की थी। इस छापेमारी में करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ था। इसके बाद ईडी और आईटी ने भी इस मामले की जांच शुरू की थी। लंबे समय तक फरार रहने के बाद सौरभ शर्मा भोपाल आया था। इसी दौरान लोकायुक्त ने उसे हिरासत में ले लिया था। जेल में ही ईडी ने भी सौरभ शर्मा को गिरफ़्तार कर लिया है। उसके खिलाफ जांच जारी है। सौरभ शर्मा की नियुक्ति को लेकर भी कई सवाल उठते रहे हैं। सौरभ शर्मा को इस केस में छोटी मछली बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, पूरा पैसा अधिकारी और नेताओं का है। इस मामले में सौरभ को बेवजह फंसाया गया है। बहरहाल जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं।