भोपाल लोकायुक्त का एक्शन: नपा सीएमओ, कंप्यूटर ऑपरेटर 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रेप

नपा सीएमओ, कंप्यूटर ऑपरेटर 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रेप
X

भोपाल लोकायुक्त का एक्शन

मध्यप्रदेश। लोकायुक्त का रिश्वतखोर कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन जारी है। बीते दिनों दो कर्मचारी रिश्वत लेते ट्रेप हुए थे अब जानकारी सामने आई है कि, शुक्रवार को भी रिश्वतखोरी के दो मामले सामने आए हैं। भोपाल लोकायुक्त ने नपा सीएमओ, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत एक अन्य आरोपी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। इसके अलावा रीवा लोकायुक्त टीम ने भी एक कर्मचारी को रिश्वत लेते ट्रेप किया है।

जानकारी के अनुसार बापू की कुटिया के सामने एमपी नगर जोन 1 भोपाल में नगर पालिका परिषद बाड़ी रायसेन के सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम जैन और जय कुमार समयपाल 1,00,000 रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप हुए हैं।

बताया गया है कि, शिकायतकर्ता राजेश मिश्रा द्वारा वर्ष 2021 में नगर पालिका परिषद बाड़ी जिला रायसेन अंतर्गत श्मशान घाट का निर्माण कराया गया था। जिसका भुगतान वर्ष 2023 में कर दिया गया था। उक्त निर्माण कार्य के टेंडर के साथ अमानत के रूप में 3 लाख 40 हजार की एफडी जमा की गई थी।आरोपी बद्री प्रसाद शर्मा ने एफडी रिलीज करने करने हेतु 1,00,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई।

आवेदक द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना भोपाल को शिकायत की गई। शिकायत सत्यापन लोकायुक्त संभाग भोपाल के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत अवस्थी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला से कराया गया। शिकायत सत्यापन के दौरान पाया गया कि, आरोपी बद्री प्रसाद शर्मा के साथ मिलकर अन्य आरोपियों ने षड्यंत्र किया।

संजय शुक्ला के नेतृत्व में आरोपी शुभम जैन को 40000 रुपए कैश और 60000 रुपए का चेक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। साथ में आरोपी जयकुमार को भी पकड़ा गया है।

रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई :

रीवा लोकायुक्त ने थर्ड ग्रेड कर्मचारी नवीन कुमार शुक्ला को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। नवीन कुमार शुक्ला ने महेश कुमार पटेल से फोटोकॉपी के बिल भुगतान के ऐवज में 3200 रूपये रिश्वत मांगी थी।

Tags

Next Story