भोपाल: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खुलासे के बाद पुलिस - प्रशासन सख्त, दिए ये आदेश

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खुलासे के बाद पुलिस - प्रशासन सख्त, दिए ये आदेश
X

भोपाल, मध्यप्रदेश। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस कमिश्नर ने वेरिफिकेशन को लेकर नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर में काम करने वालों की थाने में जानकारी देनी होगी। इसके अलावा डिलीवरी बॉय की जानकारी भी कंपनी को थाने में देनी होगी।

दरअसल, क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार (4 जनवरी) शाम एक साथ कई स्पा सेंटर में छापा मारा था और करीब 68 युवक - युवतियों को हिरासत में लिया है। स्पा सेंटर से पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त हुई थी। जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को पहले मोबाइल पर लड़कियों की फोटो और फ्रोफाइल भेजी जाती थी, उसके बाद रेट तय होता था।

इन स्पा सेंटर्स में हुई थी कार्रवाई :

शनिवार शाम करीब 250 पुलिस कर्मियों ने एक साथ कई स्पा सेंटर्स में छापा मारा था। जिसमें एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकीज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर में ताज और क्लासिक स्पा सेंटर तथा बाग सेवनिया में ग्रीन वैली स्पा सेंटर शामिल थे। पुलिस ने करीब 15 जगहों से 35 लड़कियां और 33 लड़कों को पकड़ा था।

कॉन्स्टेबल और आरक्षक निलंबित :

बता दें कि, स्पा सेंटर पर छापेमारी के बाद स्पा सेंटर और पुलिस के बीच सांठगाठ का मामला भी सामने आया था। भोपाल के स्पा सेंटर पर छापेमारी के बाद दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। इनमें एक महिला थाने की कॉन्स्टेबल और एक क्राइम ब्रांच की आरक्षक शामिल थी। इस मामले में पुलिस अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।


Tags

Next Story