भूपेंद्र सिंह का आरोप: कांग्रेस विधायक ने रेप मामले में एफएसएल रिपोर्ट से की छेड़छाड़, जांच की अपील

कांग्रेस विधायक ने रेप मामले में एफएसएल रिपोर्ट से की छेड़छाड़, जांच की अपील
X

MP News : पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर दर्ज रेप मामले में एफएसएल रिपोर्ट को बदलने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

गुरुवार को कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र सिंह पर कई आरोप लगाए थे। कटारे का कहना था कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ही सौरभ शर्मा की नियुक्ति कराई थी। इसके बाद, शुक्रवार को भूपेंद्र सिंह ने इस मुद्दे पर कटारे के आरोपों का जवाब दिया और पलटवार किया।

भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे और उनके भाई के खिलाफ लिखी शिकायत

खुरई से भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश कटारे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए डीजीपी और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है।

एफएसएल रिपोर्ट में बदलाव का आरोप

भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि हेमंत कटारे पर महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म का आपराधिक मामला दर्ज है, जिसमें एफएसएल रिपोर्ट धनबल के माध्यम से पॉजिटिव से निगेटिव कर दी गई।

योगेश कटारे पर मादक पदार्थों की अवैध बिक्री का आरोप

पूर्व गृहमंत्री ने अपने शिकायती पत्र में यह भी लिखा कि हेमंत कटारे के भाई योगेश पर 35 आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं। वह भोपाल के आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप का संचालन करता है, जहां झुग्गियों से ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा जैसे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री का संरक्षण किया जा रहा है।

Tags

Next Story