Singrauli Viral Video: सिंगरौली में भाजपा पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता की दबंगई, जमीन हथियाने पहुंचे, लोगों ने बना लिया वीडियो
Singrauli Viral Video
मध्यप्रदेश। सिंगरौली में भाजपा पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता की दबंगाई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे अपने सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लेकिन लोगों ने जब विरोध किया तो वे उलटे पैर लौट गए। हालांकि पार्षद पति ने लोगों के साथ मारपीट की कोशिश की जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने अब सोशल मीडिया पर दाल दिया है।
दरअसल यह मामला शनिवार का है। सिंगरौली में भाजपा नेता और पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता दबंगई दिखाकर जमीन कब्जाने पहुंच गए थे। पार्षद को पीड़ित परिवारजन ने खूब खरी खोटी सुनाई।
कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, "प्रदेश में भाजपा नेता कहीं गुंडागर्दी और कहीं भू माफिया बन अपना प्रभुत्व स्थापित करने में लगे हैं! सरकार का सहयोग मिले ना मिले पर जनता इनकी गुंडई का मजबूती से सामना कर रही है!"
यह पूरा मामला करोड़ों की जमीन का है। पार्षद पति जिस युवक से बहस करते नजर आ रहे हैं उसका नाम संदीप गुप्ता है। संदीप ने बताया कि, उनके पिता ने पार्षद पति से जमीन का सौदा किया था। 100 रुपए के स्टांप पर 11 महीने में पैसा देने की बात हुई थी लेकिन पार्षद पति ने पैसे नहीं दिए। अब जब जमीन करोड़ों की हो गई है तो पार्षद पति जमीन हथियाने अपने साथियों के साथ आकर गुंडागर्दी कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि, दाम बढ़ने के बाद जमीन पर भूमाफिया समेत पार्षद पति की नजर है।
देखिए वीडियो :
वायरल वीडियो में एक लड़की पार्षद पति पर आरोप लगा रही है। लड़की ने कहा है कि, पार्षद पति अपने लोगों से धमकियां दिलवाता है कि, अगर जमीन नहीं दी तो भाई का एक्सीडेंट करवा देंगे। वायरल वीडियो में पार्षद पति अपनऊपर लगे आरोपों से इंकार करते नजर आए।
पहले भी विवादों में रहे हैं पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता :
भाजपा नेता अर्जुनदास गुप्ता पहले भी विवादों में रहे हैं। इसके पहले वे एएसआई के साथ में हुए विवाद को लेकर चर्चा में आए थे। एएसआई को भाजपा नेता अर्जुनदास गुप्ता ने वर्दी फाड़ने की बात कही थी जिसके बाद मीटिंग में एएसआई ने खुद अपनी वर्दी उतार दी थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।