MP News: बागेश्वर धाम की आड़ में सवालों से बचते BJP MLA संजय पाठक, सहारा का नाम लेते ही बोले - कुछ सुनाई नहीं दे रहा...

बागेश्वर धाम की आड़ में सवालों से बचते भाजपा विधायक संजय पाठक
मध्यप्रदेश। सहारा की जमीन घोटाला मामले में भाजपा विधायक संजय पाठक लगातार सवालों के घेरे में हैं। जब उनसे इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "बागेश्वर धाम आइए, अर्जी लगाइए, आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।" इसके बाद जब दोबारा सवाल पूछने की कोशिश की गई तो संजय पाठक ने कहा कि, "कुछ सुनाई नहीं दे रहा...।" संजय पाठक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह पहली बार नहीं है जब संजय पाठक द्वारा सहारा जमीन विवाद को लेकर इस तरह का अजीब बयान दिया गया है। इसके पहले जब BJP विधायक संजय पाठक से सहार की जमीन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया था कि, सभी चौंक गए थे।
सहारा की जमीन का सवाल पूछने पर भाजपा विधायक संजय पाठक ने अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी का नाम लेते हुए कहा था कि, 'कल रात्री को आप हेमा मालिनी के साथ डांस कर रहे थे।' संजय पाठक ने यह बयान उसी पत्रकार के लिए दिया था जिसने उनसे सहारा जमीन विवाद पर सवाल किया था।
बता दें कि, सपा अध्यक्ष मनोज सिंह यादव की शिकायत के आधार पर भाजपा नेता के खिलाफ जांच शुरू हुई है। भाजपा विधायक संजय पाठक EOW की रडार पर हैं। आर्थिक अपराध शाखा ने विधायक संजय पाठक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। सपा ने 15 जनवरी को विधायक पाठक, सरकार और सहारा ग्रुप पर मिलीभगत कर धांधली करने और निवेशकों के पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था।
पूरा मामला सहारा समूह की 310 एकड़ जमीन का है। इस जमीन को 90 करोड़ रुपए में बेचा गया था। आरोप है कि, इस राशि को सेबी के खाते में जमा न करके सहारा इंडिया रियल स्टेट लिमिटेड, सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन और प्राइवेट शैल कंपनियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए।
यह भी पढ़ें : सहार जमीन विवाद पर पूछा सवाल तो BJP विधायक संजय पाठक बोले - हेमा मालिनी के साथ डांस...
