BJP MLA Umakant Sharma: विधानसभा में भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने की बड़ी घोषणा, कहा - नहीं लूंगा वेतन और भत्ता

BJP MLA Umakant Sharma
X

BJP MLA Umakant Sharma

BJP MLA Umakant Sharma : मध्यप्रदेश। सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा एक बार सुर्खियों में हैं। उन्होंने विधानसभा में घोषणा की है कि, वे न तो वेतन लेंगे और न ही किसी तरह का भत्ता लेंगे। उन्होंने कहा कि, वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपना आदर्श मानते हैं। जनसेवा के लिए विधायक बने हैं ऐसे में जब जनसेवा ही हमारा उद्देश्य है तो शासकीय लाभ लेने का कोई मतलब नहीं मिलता। मैंने संकल्प लिया है, घोषणा की है कि, मैं नियमों के अंतर्गत मिलने वाले वेतन भत्ते नहीं लूंगा।

दरअसल विधानसभा में एक विषय पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान विधायक उमाकांत शर्मा को वेतन छोड़ देने की नसीहत दी गई। इस बात को सुनने के बाद उन्होंने तुरंत वेतन - भत्ता छोड़ देने की घोषणा कर दी।

विधायक उमाकांत शर्मा ने विधानसभा में कह रहे थे कि, 'मेरे शहर में प्रधानमंत्री आवास जो स्वीकृत हुए हैं, बने हैं, आईये विपक्ष के मित्रों, नेता प्रतिपक्ष जी आप जो उखड़े उखड़े लगते हो, आपमें उमंग और उत्साह कुछ बुझा बुझा सा लगता है। कटारे जी माननीय सदस्य कह रहे थे कि, हमारे लिये भवन बनवाओ आपके संसदीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत विधान सभा का यह विषय भी आता है। क्यों बनवाएं विधायकों का ठेका है क्या ? सांसदों का ठेका है क्या ? हमने राजनीति सेवा के लिये चुनी है। "कौन बनाये घरोंदा हाथों चुन चुन माटी, ठाट फकीराना है अपना बाघम्बर सोहे अपने तन" हम अनिकेतन हम अनिकेतन।"

उमाकांत शर्मा ने आगे कहा, 'राजनीति सेवा के लिये की जा रही है और इसका आदर्श जिनके पास स्वयं का घर नहीं, हमारे प्रधानमंत्री हैं। स्वयं हमारे लिये, माननीय विधायकों के लिये, सांसदों के लिये ईमानदारी से तनख्वाह लेना भी छोड़ रहे हैं।'

इस पर एक सदस्य ने कहा - "आप भी पंडित जी तनख्वाह लेना छोड़ दो।"

जवाब में उमाकांत शर्मा ने कहा - "आज मैं भी तनख्वाह लेना छोड़ रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री जी के, मुख्यमंत्री जी के राहत कोष में मैं अपना वेतन दूंगा और आप भी दें।"

इसके बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - "आप वेतन देंगे तो वो वेतन देंगे, यह पंडित जी हैं भईया।"

उमाकांत शर्मा ने अंत में कहा - "सभापति महोदय, मैंने तनख्वाह छोड़ी सार्वजनिक परमपिता परमात्मा को लोकतंत्र के मंदिर में अपनी ओर से तनख्वाह भी नहीं लूंगा, यह संकल्प लेता हूं।"

Tags

Next Story