इटारसी जा रही बस दुर्घटना मामला: कंडक्टर समेत 1 यात्री की मौत पर सीएम यादव ने जताया शोक, किया सहायता राशि का ऐलान

Damoh Accident
X

Damoh Accident


मध्यप्रदेश। इटारसी जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक यात्री और एक कंडक्टर की मौत हो गई थी। इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहायता राशि का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया कि, 'ऑर्डनेंस फैक्ट्री पथरौटा से इटारसी जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कंडक्टर सहित एक यात्री के असामयिक मृत्यु एवं 13 यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।'

'मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। दोनों मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं सभी घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'

Tags

Next Story