MP News: विवादों में CM डॉ. मोहन यादव का राजगढ़ दौरा, VIP प्रोटोकॉल के चलते इलाज न मिलने से मरीज की मौत का आरोप

विवादों में CM डॉ. मोहन यादव का राजगढ़ दौरा, VIP प्रोटोकॉल के चलते इलाज न मिलने से मरीज की मौत का आरोप
CM Dr. Mohan Yadav Rajgarh Visit Controversy : मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को राजगढ़ के दौरे पर थे। यह दौरा अब विवादों के घेरे में है। आरोप है कि, वीआईपी प्रोटोकॉल के चलते मरीज को इंतजार करना पड़ा और सही समय से इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक महिला चिल्ला रही है और सीएम उसी समय वहां से गुजर रहे हैं।
उमंग सिंघार ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट से शेयर करते हुए कहा - "मरीज मरता रहा और मुख्यमंत्री जी सीना ताने चलते रहे। राजगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के इंतज़ार में एक व्यक्ति की मौत हो गई! कारण था एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान इमरजेंसी में आए बुजुर्ग को CM सिक्योरिटी और वीआईपी प्रोटोकॉल ने अस्पताल के अंदर आने से रोक दिया। समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। क्या भाजपा सरकार के लिए जनता की जान से भी बढ़कर ब्रांडिंग और वीआईपी प्रोटोकॉल हो चुका है?"
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जिस समय मुख्यमंत्री लिफ्ट से बाहर आ रहे हैं उसी समय सीढ़ी पर खड़ी एक महिला चिल्लाती हुई नजर आ रही है। सीएम रास्ते से गुजर जाते हैं लेकिन महिला चिल्लाती रहती है। इसके बाद पीछे से सुरक्षा गार्ड आकर उस महिला को शांत करवाने की कोशिश करते हैं लेकिन महिला चिल्लाना बंद नहीं करती।
बताया जा रहा है कि, राजगढ़ के रहने वाले अमि चंद्र सोनी को रविवार को घबराहट हुई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। इस अस्पताल में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था। इस कारण से सुरक्षा व्यवस्था टाइट थी। वीआईपी प्रोटोईकोल के चलते अमि चंद्र सोनी को इंतजार करना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि, इलाज में देरी के चलते अमि चंद्र सोनी की मौत हुई।