Ujjain Mahashivratri: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सीएम डॉ.मोहन यादव ने की पूजा, महाशिवरात्रि पर भक्तों को दी बधाई

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सीएम डॉ.मोहन यादव ने की पूजा, महाशिवरात्रि पर भक्तों को दी बधाई
X

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सीएम डॉ.मोहन यादव 

Ujjain Mahashivratri : मध्य प्रदेश। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सीएम डॉ.मोहन यादव अपनी पत्नी संग दर्शन करने पहुंचे। महाशिवरात्रि के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने अपनी पत्नी संग बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। उन्होंने महाशिवरात्रि पर भक्तों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।

सीएम मोहन यादव ने कहा - "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ देवाधिदेव महादेव की आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि की सभी भक्तजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा महाकाल सभी प्रदेशवासियों का कल्याण करें, सबको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान कर सभी के जीवन से अन्धकार को मिटाकर सद्गुणों से प्रकाशमान बनाएं; यही कामना है।"

सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अपनी पत्नी के साथ विशेष पूजा की। इस दौरान महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी और अन्य लोग भी गर्भगृह में मौजूद थे।

उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, "मैंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मध्य प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) राज्य का दौरा करेंगी। मैं उनका स्वागत करता हूं।"

भस्म आरती पुजारी महेश शर्मा कहते हैं, "महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। आज हमारा विशेष दिन है, क्योंकि हम नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव में प्रवेश कर रहे हैं, जो महाकालेश्वर में मनाया जाता है। इन आठ दिनों में भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देश-विदेश से आए भक्तों ने देखा। भस्मारती में भगवान के द्वार 2.30 बजे खुले। इसके बाद उनका भांग से विशेष श्रृंगार हुआ। रात्री 12 बजे तक जलधारा चलती रहेगी। अगले दिन सेहरा दर्शन होगा। ब्राह्मण भोजन के साथ यह पर्व समाप्त होगा।"

Tags

Next Story